गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार जनपद गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा०रईज राजा गाजीपुर द्वारा आपराधिक मामलों की समीक्षा हेतु अभियोजन अधिकारियों व अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं के साथ गोष्ठी की गई। उक्त गोष्ठी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत मॉनिटरिंग व अभियोजन आदि को प्रभावी पैरवी के स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए विशेषकर महिला और बाल अपराधों, साथ ही जघन्य आपराधिक मामलों में लोक अदालतों और सेशन कोर्ट में समयबद्ध तरीके से पैरवी की जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके साथ ही समय पर गवाही देने एवं संबंधित अधिकारियों को इन मामलों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए जिससे मुकदमों की सुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो ताकि मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके ।
इस अवसर पर , अपर जिलाधिकारी L/R महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।