देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पशुओं के टीकाकरण के लिए एडीएम व पशु चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण टीमों को किया रवाना 

भदोही। पशुओं में खुरपका-मुहपका रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा जनपद भदोही में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण के पांचवे चरण के अभियान का सोमवार को शुभारंभ किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दृगपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से टीकाकरण टीमों को हरी झंडी दिखाकर राजकीय पशुचिकित्सा पॉलिक्लिनिक ज्ञानपुर परिसर से रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के लिए आवंटित लक्ष्य 332200 के सापेक्ष कुल 332200 एफएमडी वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। अभियान अवधि दिनांक 23 दिसंबर से 5 फरवरी 2028 के मध्य जनपद में गठित कुल 21 टीमों द्वारा पशुपालकों के द्वार पर समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। अभियान अंतर्गत चार माह से कम उम्र के बच्चों तथा आठ माह से ऊपर गर्भित पशुओं को छोड़कर समस्त गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं में टीका लगाया जाएगा।
इस मौके पर जनपद के समस्त उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा टीकाकरण टीम के पैरा वेटनरी स्टाफ मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button