
जखनिया गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत नसरतपुर धीरजी गांव में चिंता देवी बनाम ननकी देवी के जमीन का मामला उस वक्त तूल पकड़ लिया जब चिंता देवी के परिजन सहित अन्य लोगों ने जखनियां तहसील के गेट पर कफन ओढ़के पैमाइश के लिए धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। जिसका संज्ञान लेते हुवे तत्काल उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नायब तहसीलदार राजीव रजन, पुलिस टीम,दो कानूनगो, दो लेखपाल की टीम बनाकर पैमाइश के लिए मौका पर भेजा। जँहा तीन घंटे तक जरीब खींचकर पैमाइश भूमि का कराया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। देर शाम तक चले पैमाइश के बावजूद चिंता देवी के पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए। नायब तहसीलदार राजीव रंजन ने कहा कि चिंता बनाम ननकी देवी की भूमि 136 का पैमाइश तो कराया गया। जबकि 137 पर आबादी बसी हुई है। आवेदक की भूमि का कुछ हिस्सा तालाब में पड़ रहा है। और कुच्छ आबादी के तरफ निकल भी रहा है लेकिन सही पैमाइश के बाद भी आवेदक संतुष्ट नहीं है रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी अग्रिम आदेश के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी ।