गाजियाबाद/एच एल एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के तीसरे दिन एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, सामाजिक सेवा व राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था।
रैली का शुभारंभ एच एल एम ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉक्टर शशांक द्विवेदी, सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा व बीएड विभाग की प्राचार्या डॉक्टर ममता चौधरी ने झंडी दिखाकर किया, इस रैली का शुभारंभ एचएलएम कॉलेज से किया गया व रैली मिलक गांव दुहाई गाजियाबाद पहुंची। मिलक गांव में छात्रों द्वारा सामाजिक संदेशों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं शिक्षा के महत्व व वर्तमान समाज की समस्याओं को जन जन तक पहुंचाया। छात्रों द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक में वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। रैली के कुशल पूर्ण संचालन के प्रयासों की सभी के द्वारा सराहना की गई। इस रैली के कुशल नेतृत्व में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राज्य सचिव डॉ मनोज सिंधी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कविता गुप्ता डॉक्टर सरोज गहलोत व प्रवक्ता स्वाति गर्ग एवं ज्योति सिंह का योगदान सराहनीय रहा।