हापुड़/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा विकासखंड धौलाना के ग्राम कपूरपुर में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता एवं ग्राम के अंदर स्थापित सभी तालाबों का सौंदर्यकरण कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कपूरपुर के कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा जाए और बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा के महत्व को समझाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों से किताबो को पढ़वा कर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक उपस्थित रहे।