सुशीला बालिका इण्टर कॉलेज में 71 वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न 

0 minutes, 3 seconds Read

गाजियाबाद। विषय : विद्यालय में 71 वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न :-  सुशीला बालिका इण्टर कॉलेज के (मुकन्द हाल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि 2 एवं उनको जीवन से गती श्रीमती अंजली जी,  श्री गम्भीर सिंह जी (A.D.M. CITY) ने दीप प्रज्वलन व संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। “महानुभावों इस अवसर पर विद्या केन्द्र के संरक्षक सेठ अशोक कुमार जी, चौधरी वीरेन्द्र नाथ जी, (अध्यक्ष) डॉ. चन्द्रभूषण जी, श्री हिमांशु लव जी, श्री अनुराग सिंहल जी (प्रबंधक) एवं विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, व सेवानिवृत प्रधानाचार्या व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. अनुपम भारद्वाज जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की प्रगति आख्या से अवगत कराया तत्पश्चात विद्यालय की  छात्राओं में ‘रस प्रवाह’ कार्यक्रम का अद्भुत प्रदर्शन किया। श्री अनुराग सिंघल जी सेठ अशोक कुमार जी एवं प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा श्रीमती अंजू शर्मा जी नें सेठ अशोक कुमार जी को स्वयं के द्वारा बनाई गयी ‘पोर्ट्रेट’ भेंट की तथा विद्यालय की 6 से 12वीं तक सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया। श्रीमती वन्दना शर्मा जी के निर्देशन में भारत के महान विभूतियों को मूक- प्रतिभाओं के द्वारा प्रदर्शित किया। सम्माननीय श्री गम्भीर सिंह जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा- छात्राओं को न केवल शैक्षिक ज्ञान बल्कि जीवन के उन मूल्यों से परिचित कराया जाए जिससे सफलता की विभिन्न दिशाओं में समर्पित होकर प्रयास कर सकें। कार्यक्रम की सभी नें मुक्त कंठ से सराहना की प्रधानाचार्या जी ने सभी का आभार व्यक्त किया मंच संचालन श्रीमती वन्दना शर्मा जी ने किया कार्यक्रम की निर्देशिका श्रीमती प्रीति त्रिगुणायत, दीप्ति जैन व अंमळू शर्पित जी रहीं। समारोह में समस्त सुशीला परिवार का योगदान सराहनीय रहा।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *