दिल्ली ने मणिपुर व बड़हलगंज ने नेपाल को को हराया

0 minutes, 1 second Read
बड़हलगंज, गोरखपुर। उपनगर के नेशनल इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को आल इंडिया फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहला मैच मणिपुर फुटबॉल क्लब व नार्दन यूनाईटेड क्लब दिल्ली तथा दूसरा मैच नेपाल व बड़हलगंज के बीच खेला गया। नार्दन यूनाईटेड क्लब दिल्ली ने मणिपुर फुटबॉल क्लब को 1-0 से तथा बड़हलगंज ने बीएनइसी नेपाल को 2-0 से हराया।
पहले मैच के 51 वे  मिनट में दिल्ली के दीपेन्द्र ने 1 गोल दाग मणिपुर को 1-0 से हराया।। वहीं दूसरे मैच में खेल के 12 वें मिनट में बड़हलगंज के अभिषेक ने पहला गोल व खेल के 39वे मिनट पर बड़हलगंज के ही खिलाड़ी अर्जुन ने दूसरा गोल कर नेपाल  को 2-0 से हराया। नार्दन यूनाईटेड क्लब मणिपुर दिल्ली के दीपेन्द्र व बड़हलगंज के गोलकीपर अतुल को मैन आफ द मैच चुना गया। निर्णायक मेहताब खान, सह निर्णायक धर्मनाथ ,अकरम अली, विक्रम यादव तथा उद्घोषक मुन्ना शाही व वीरेन्द्र कुमार रहे। पहले मैच के मुख्य अतिथि पूर्व  विधायक विनय शंकर तिवारी व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि श्रीभागवत यादव ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उज्जैन, आशुतोष शाही, वीरू सोनकर, राजू,शैलेंद्र बौद्ध, बबलू, शिव प्रकाश यादव एवं मीडिया प्रभारी तहसीन अहमद सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *