देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बालिका वर्ग में एनआईसी व बालक वर्ग में मिनी ग्रामीण स्टेडियम विजेता

बडहलगंज, गोरखपुर। सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत पूर्व मंत्री मार्कण्डेय चंद की स्मृति में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता गोला के वीएसएवी इण्टर कॉलेज के मैदान पर हुआ।
  बालक वर्ग में कुल 14 और बालिका वर्ग में कुल 6 टीम ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में एनआईसी बडहलगंज विजेता रही। जबकि बालक वर्ग में मिनी ग्रामीड स्टेडियम बड़हलगंज विजेता रही। विजेता उप विजेता की टीम को सरयू महोत्सव में 20 दिसंबर को सभी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु युवा कल्याण विभाग की तरफ़ से व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश कुमार तिवारी अपनी टीम के रेफ़री में जितेंद्र यादव, यशवंत गौड़, निखिल यादव , अंकुर, रत्नेश, विकास, संजीत कुमार के साथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ टीएन चंद , कबड्डी संयोजक आलोक पांडेय, , चेयरमैन प्रतिनिध महेश उमर , प्रशांत शाही , अष्टभुजा सिंह ,राजू पांडेय, नवनीत राय,  मण्डल अध्यक्ष देवेस निषाद, उमेश यादव, जय प्रकाश तिवारी, मनोज तिवारी, प्रवीण दूबे, सोनू गौड़, नित्यानंद मिश्रा, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, विनोद तिवारी, अमरमणि त्रिपाठी , कुश चंद , सुरेंद्र यादव , शुभम् त्रिपाठी , जितेंद्र गुप्ता , सम्पूर्णानन्द शुक्ला, बृजभूषण मिश्रा, मुकेश दूबे, सुमित सिंह, विद्याधर पांडेय , विनय पांडेय , राम बालक चंद, ओम प्रकाश यादव , मुख़्तार यादव , पंकज पांडेय, देवानंद सिंह व प्रतिभाग किए स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button