माहुल(आजमगढ़)सोमवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन अहरौला थाने के वार्षिक निरीक्षण करने दिन में 3:00 बजे थाने पर पहुंचे।पहले उन्हें थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल और अन्य सिपाहियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गई। उसके बाद एसपी ग्रामीण चौकीदारों से रूबरू हुए चौकीदारों ने तीन सालों से साफा नहीं मिलने,कुछ लोगों को जूता भी नहीं मिलने की शिकायत की एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चालीस चौकीदारों को लाल साफा और अच्छे काम करने वाली चकीदारों को नगद पुरस्कार दें कर सम्मानित किया। चौकीदारों की शिकायत सुनने के क्रम में गहजी गांव के भकुही के चौकीदार सुरेश यादव ने थाने से जुड़ा अपना दर्द रोकर एसपी ग्रामीण को सुनाया सुरेश यादव ने थाने के स्टॉफ की शिकायत करते हुए कहा कि चौकीदार होने के नाते जो गोपनीय सूचनाएं दी जाती है उसे थाने के स्टाफ दलालों के माध्यम से सुविधाएं लेकर मामला रफा-दफा कर देते हैं यही काम थाने के लोगों द्वारा किया जा रहा है यहां तक की मेरी व्यक्तिगत समस्या दलालों की भेंट चढ़ गई। समस्या सुनने के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौकीदार से लिखित में शिकायत देने को कहा कहां इसकी जांच मैं स्वयं जांच करूंगा। चौकीदार सुरेश यादव एसपी ग्रामीण चिराग जैन के सामने भावुक होकर समस्या को लेकर रोने लगे कहा कि साहब मेरी चौकीदारी रहे या जाए मुझे इसका गम नहीं जो यह लोग यहा कर रहे हैं मैं वह आपके सामने बयां कर रहा हूं। एसपी ग्रामीण ने कहा निरीक्षण में कई खामियां व कुछ व्यक्तिगत शिकायत मिली है। उसका भी निराकरण किया जाएगा। साफ सफाई अच्छी मिली है।आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक मनीष पाल के साथ बैठक आवश्यक बैठक के सुधार और लंबित विवेचनाओं को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा बीट में लापरवाही पर कडी कार्रवाई की जायेगी।।