जयकारों के साथ निकाली गई श्री रूद्र महायज्ञ के लिए कलश शोभायात्रा

0 minutes, 0 seconds Read

फखरपुर/बहराइच। श्री रूद्र महायज्ञ की जय, यज्ञ भगवान की जय जैसे जयकारों की गूंज के साथ फखरपुर ब्लॉक के ग्राम टेंडवा अल्पी मिश्र पंचायत भवन श्री राम कथा स्थल से कलश शोभा यात्रा रविवार को निकाली गई। शोभायात्रा में हाथों में कलश लिए हुए महिलाओं, संतों का काफिला मनमोहक दृश्य उपस्थित कर रहा था। डीजे पर भक्ति गीतों की गूंज के साथ जयकारों भजनों से माहौल भक्तिमय हो रहा था। कलश शोभायात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए गजाधरपुर के रास्ते झिंगरी पुल स्थित गायत्री परिवार आश्रम में पहुंचीं। यहां वेदमंत्रों की गूंज के बीच कथावाचक श्री प्रेमाचार्य जी महाराज ने सरोवर घाट पर विधिवत पूजन कर कलशों में पवित्र जल स्थापित कराया। इसके बाद शोभायात्रा श्रीराम कथा स्थल पर यज्ञशाला के लिए रवाना हो गई।
आयोजक मंडल के पुजारी राम प्रसाद पाठक ने बताया कि कलश शोभायात्रा के साथ ही श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। 22 दिसम्बर तक प्रतिदिन महायज्ञ का क्रम जारी रहेगा। इसी के साथ श्रद्धालुओं का पावन श्रीराम कथा भी श्रवण कराई जाएगी। 23 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर बाबा रमाकांत दास जी महराज, आश्रम प्रबंधक लाड़ली प्रसाद वर्मा, ग्राम प्रधान प्र0 उदयराज वर्मा, ललित पाठक, सुनील पाठक, अंकित गौड़, आशुतोष पाठक, केके पाठक, श्रवण शुक्ला,मंशाराम पाठक, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *