चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच HLM कॉलेज v/s IP कॉलेज बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसमें एचएलएम कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया। जिसमें रोहण जेटली 56 रन, साहिल खान ने 31 रन एवं अभिषेक कुशवाहा ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। वही गेंदबाज तुषार मलिक ने चार विकेट व अंश चौधरी ने तीन विकेट लेकर 36 रन पर आईपी कॉलेज बुलंदशहर को 11 ओवर में ऑल आउट करके 140 रन से जीता मैच। दूसरा मैच MIMT ग्रेटर नोएडा व IMS गाजियाबाद के बीच खेला गया जिसमें MIMT विजेता रहा।