चंदौली। भाजपा सकलडीहा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ बथावर पंचायत भवन में अपना नामांकन पत्र मंडल चुनाव अधिकारी जैनेन्द्र राम को सौंपा। नामांकन के दौरान पार्टी का अनुशासन और जोश देखने लायक था। इस मौके पर जिले और मंडल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाई।
राजेश द्विवेदी ने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पार्टी की मजबूती के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण कदम है। संगठन को मजबूत बनाकर हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।”
नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। भाजपा नेताओं ने आशा व्यक्त की कि यह चुनाव संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।