हाथरस। नगर पालिका के सभासदों ने घंटाघर पर प्रदर्शन किया और नगर पालिका अध्यक्ष का पुतला फूंका और अध्यक्ष पर बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए नगर में विकास नहीं हो पा रहा है और सभासद कोई काम के लिए अध्यक्ष के आवास पर जाते हैं तो अध्यक्ष किसी से नहीं मिलती है और नही वार्ड में निरीक्षण कर रही हैं और नगर पालिका परिषद में भी नहीं बैठती हैं सभासद क्षेत्र की जनता व वार्ड की समस्या के लिए कौन से जा कर मिले और बोर्ड में अभी तक सभासदों की मर्जी से कोई भी प्रस्ताव नहीं रखे जाते हैं और वार्ड में अभी तक कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे है और नगर पालिका के अध्यक्ष के पति राजेश दिवाकर पूर्व सांसद द्वारा सभासदों से अवध भाषा व अपमानित से सभासद से बात करते हैं और ना ही कोई कार्य करने की धमकी देते हैं सभी सभासद में निर्णय लिया है कि सामूहिक इस्तीफा देने कल जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे और वहीं भाजपा के सभासद बीजेपी कार्यालय पर पार्टी से इस्तीफा देंगे सभासद नगर पालिका जाते हैं तो ईओ से लेकर कोई भी बाबू या कर्मचारी नहीं सुनते हैं लगातार सभासदों का उत्पीड़न किया जा रहा है क्षेत्र में विकास न होने से सभासदों को क्षेत्र की जनता खरी कोठी सुनाती है प्रमुख से सभासद मौजूद रहे।