बाबागंज/बहराइच l अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का 68वा जन्मदिन गुरुवार कों ग्राम प्रधान रहीमनगर अतुल सिंह के नेतृत्व में अपार जनसमुदाय की मौजूदगी में प्रवीण तोगड़िया से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। और उनके लम्बी आयु की कामना की। तत्पश्चात हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों कों फलो का वितरण कर, वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अतुल कुमार सिंह ने हिंदू हृदय सम्राट अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के द्वारा हिन्दुओ की एकता व रक्षा कों लेकर किये गए कार्यों कों याद किया एवं कहा कि उनके संकल्प- विचारों कों घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए प्रवीण तोगड़िया के उत्तम स्वास्थ्य व लम्बी आयु की कामना की। साथ ही देश की एकता-अखंडता के लिए युवाओं से प्रवीण तोगड़िया के आदर्शो पर चलने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अरविन्द वर्मा, वैभव सिंह, विनोद गिरि, जीतेन्द्र शर्मा, बलवंत सिंह, संजय सिंह, अजीत सिंह, अजय सिंह, जगदीश सिंह,सत्यम सिंह आदि उपस्थिति रहे।