
महराजगंज तराई (बलरामपुर)/तुलसीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत लालपुर लैबुड्डी में बुधवार को खेत किनारे झाड़ियों में एक अजगर दिखने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा। ग्राम पंचायत लालपुर लैबुड्डी निवासी राजेश वर्मा के खेत के किनारे झाड़ियों मे लोगों ने एक अजगर बैठा देखा। इससे वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। करीब छह फीट से अधिक लंबा अजगर को देख लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग फॉरेस्टर सूरज पांडे ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ।