गाजियाबाद। बाल एवं किशोर श्रम चिन्हांकन अभियान के क्रम में श्रम विभाग गाज़ियाबाद, एएचटीयू गाज़ियाबाद, चाइल्ड लाइन एवं एन.जी.ओ.सहयोग केयर फार यू की संयुक्त टीम द्वारा डासना एवं मसूरी गाजियाबाद में बाल श्रम अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान 4 प्रतिष्ठानों से 4 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर उन्हें अवमुक्त कराया गया। अभियान के दौरान दोषी नियोजकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी निर्गत कर विधिक कार्यवाही अपनायी गई है।अवमुक्त कराये गए बाल श्रमिकों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आयु परीक्षण कराया जा रहा है। मेसर्स-मदीना होटल डासना बस स्टैंड, मेसर्स-समीर ऑटो सेंटर डासना ग़ाज़ियाबाद, मेसर्स-फरहान टायर हाउस मेसर्स-अल ज़मील फाइन डाइन रेस्टोरेंट डासना से 1-1 बाल श्रमिक को अवमुक़्त कराया गया। दोषी नियोजक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जाँच टीम में संदीप कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी गाज़ियाबाद, हंसराज श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रीना श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एएचटीयू से श्रीमती तरुणा सिंह, चाइल्ड लाइन से उषा एवं एन.जी.ओ. से रिजवान उपस्थित रहे।