मौके पर पहुंचे सीएससी अधीक्षक ने लैब टेक्नीशियन को डांट डपट कर कराया मामला शांत
लखीमपुर खीरी एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रहे हैं। महिलाओं के उत्थान व सम्मान व आत्म रक्षा के लिए नारी सशक्तिकरण महिला हेल्पलाइन 1076 वुमन हेल्पलाइन 1090 टोल फ्री सहित कई अन्य योजनाएं चला रहे हैं
वही अपनी ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही नारी सशक्तिकरण की योजना को ताक पर रखकर फूलबेहड़ सीएससी में तैनात लैब टेक्नीशियन भानु प्रताप भार्गव द्वारा पीड़ित महिला के साथ अभद्रता करते हुए
अश्लील गालियां देने तथा सर पर डिब्बा मार देने का मामला सामने आया है जो योगी जी के नारी सशक्तिकरण के दावे की पोल खोलने को काफी है। यही योगी जी का महिला सशक्तिकरण एक अहम सवाल है। बताते चलें कि पीड़िता मुस्कान निवासी श्रीनगर सीएससी फूलबेहड़ अपनी दवा लेने गई थी
जहां डॉक्टर ने खून की जांच लिख दी उक्त खून की जांच कराने मुस्कान उर्फ शाहीन जब सीएचसी स्थित लैब में गई और अपना पर्चा जमा किया काफी टेक्नीशियन के पास पड़े मरीजों वाले स्टूल पर बैठ गई तभी दूसरे मरीज ने अपना पर्चा मैं कुछ लपेट कर दिया तो लैब टेक्नीशियन ने मुस्कान की जांचजांच कराना पहले इस महिला को सैंपल लेकर जांच की जाएगी
पीड़िता ने जब ऐसा करने से मना किया
तो उक्त लैब टेक्नीशियन बदसलूकी करने लगा तथा भद्दी – भद्दी गालियां भी दी पीड़िता मुस्कान के विरोध करने पर उक्त एलटी भानु प्रताप भार्गव ने पीड़िता को डिब्बा फेंक कर मार दिया पीड़िता ने अपने साथ घटी घटना का हाल रो-रोकर सीएससी अधीक्षक डॉ अमितेश द्विवेदी को सुनाई तो अधीक्षक ने एलटी को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले को शांत करा दिया पीड़िता ने मामले की शिकायत आला अफसरों से कहने की बात कही है।