कन्नौज- ब्लॉक हसेरन के मढपुरा गांव मे आयोजित काली देवी मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित राम लीला व रासलीला का भव्य आयोजन मंदिर कमेटी ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से चल रहा है। मथुरा से आए कलाकारों ने झांकियां निकाल कर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मथुरा बृन्दावन से आए कलाकारो ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दिन मे राम लीला व रात को रासलीला का आयोजन चल रहा है। आयोजन मे हो रही भीड़ को देखते हुए इन्दरगढ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने सुरक्षा की द्रष्टिगत पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात कर दिया है।कलाकारों ने दिन मे राम की लीलाओं तथा रात मे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को पेश किया। लीलाओ से कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक कमेटी मे राहुल दीक्षित, शिव कुमार तिवारी, नरेश चन्द्र अवस्थी, प्रदीप मिश्रा, सुवोध दुबे, सुनील तिवारी, रामजी तिवारी, हर्षित द्विवेदी व सत्यम दीक्षित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार उपस्थित रहते हैं।कलाकार टीम के मुखिया ठाकुर पदम सिंह राजपूत ने बताया की आयोजक कमेटी कलाकारों व लीला को देखने आए लोगों की हर समस्या का समाधान करते है। लीलाओं को देखने की लिए अपार भीड़ हो रही है।