कांधला/ रालोद नेता राजन जावला नें शासन से मांग की है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। आपको बता दे कस्बे व क्षेत्र में बड़ी संख्या में क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर अनपढ़ व गरीब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है।इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ साथ शासन भी चुप है इसी बात को लेकर कस्बे व क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो गांव-गांव मे दूकान खोल कर मरीजों का इलाज बिना रोकटोक कर रहे है। इसमें गरीबों का स्वास्थ्य व धन दोनों बरबाद हो रहा है।कस्बे के गंगेरू मार्ग हो या मोहल्ला खेल मोहल्ला व कस्बे की जगह जगह गली गली झोलाछाप डॉक्टरो का मकड़जाल फैला है गली गली मे अपनी दुकाने सजाकर मरीजों का इलाज कर रहे है। यहां तक मरीजों को देखने के लिए डिग्री वाले बोर्ड लगाए हुए है। जिससे गरीब जनता उनके चक्कर में फंसकर अपनी जान व माल को गवां देते हैं।मामला मे रालोद नेता राजन जावला ने शासन से मांग की है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।