सदस्य राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का  आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read
  बलरामपुर/   सदस्य, राज्य महिला आयोग श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार  में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई की गई।
 उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के  लिए संबंधित को निर्देशित किया।
सदस्य ने कहा कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना जाए तथा तत्परता से आवश्यक कार्यवाही भी की जाए,  महिला संबंधी शिकायत के निस्तारण में देरी न की जाए।
इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड सदर बलरामपुर में श्रम विभाग, सामाज कल्याण विभाग, दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं का स्टॉल का अवलोकन किया एवं महिला कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर , जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *