हाथरस। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के अंतर्गत न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम से संबंधित मालों के निस्तारण हेतु थाना सहपऊ पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत 48 अभियोगों से सम्बन्धित दाखिल माल (अवैध शराब) का न्यायालय से पैरवी कर अनुमति प्राप्त कर न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय सादाबाद, हाथरस के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद की उपस्थिति में थाना प्रभारी द्वारा थाना सहपऊ जनपद हाथरस पर नियुक्त हैड मोहर्रिर द्वारा मालखाने से निकलवाकर करीब 206 लीटर अवैध देशी शराब अनुमानित कीमत 87,550 रुपये को उचित स्थान पर गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट कर गड्डे को दबाकर नष्ट कराया गया है।