काईट में हुआ स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद/ में आधिकारिक नोडल सेंटर के रूप में चयनित किये गए काईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ;हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। यह 5 दिवसीय कार्यक्रम है जो कि 11 से 15 दिसंबर 2024 तक संस्थान में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के युवा.संचालित विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसका उद्देश्य छात्रों को सरकार मंत्रालयों, विभागोंए उद्योगों और अन्य संगठनों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने हेतु एक मंच प्रदान करना है। इस राष्ट्रव्यापी पहल का आयोजन शिक्षा मंत्रालयए आईसीटीई ;अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषदद्धए शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेलए एसबीआई फाउंडेशन और आई4सी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट में श्गोदरेज अप्लायंसेज आॅफिसियल पार्टनर हैए श्टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इवैल्यूएशन पार्टनर है ट्यूटोरियल्स पॉइंट लर्निंग पार्टनर है है 2 स्किल प्लेटफॉर्म पार्टनर है और दूरदर्शन एवं श्आॅल इंडिया रेडियो आधिकारिक मीडिया पार्टनर हैं। उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि . अतुल गर्ग ;अध्यक्ष गवर्निंग काउंसिल . काईट और लोकसभा सांसद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथिगण . शिव सुमन ;वरिष्ठ उप निदेशकए सीईए विद्युत मंत्रालयद्ध डॉ नवीन कुमार ;सहायक निदेशक एआईसीटीईद्ध विकास वर्मा ;नोडल केंद्र प्रमुखद्ध और काईट के गणमान्य सदस्यों . डॉ प्रीति बजाज ;महानिदेशक एवं एसपीओसी नोडल सेंटरद्ध और डॉ मनोज गोयल ;संयुक्त निदेशकद्ध की उपस्थिति में हुआ। अपने स्वागत भाषण में महानिदेशक डॉ प्रीति बजाज ने इस मेगा इवेंट की मेजबानी के लिए 51 नोडल केंद्रों में से एक के रूप में काईट को चुनने के लिए शिक्षा मंत्रालयए एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल को धन्यवाद दिया। उन्होंने साझा किया कि एसआईएच के हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले की सुविधा के लिए केवल 13 नोडल केंद्रों को मान्यता दी गई है और काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस उनमें से एक है। यह एनसीआर के 6 नोडल केंद्रों में से एक है और हार्डवेयर संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश के दो निजी संस्थानों में से एक है। हम 11 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 34 सलाहकारों और 306 प्रतिभागियों ;107 लड़कियां और 199 लड़के की मेजबानी कर रहे हैंए जो दो विषयों पर विद्युत मंत्रालय द्वारा साझा किए गए 6 समस्या वक्तव्यों पर काम करेंगे। उन्होंने आगे कहाए ष्यह हैकाथॉन केवल समाधान विकसित करने के बारे में नहीं है बल्कि सह.शिक्षण के बारे में भी है . एक.दूसरे की संस्कृति से सीखना अनुशासन समय प्रबंधन समस्या.समाधान प्रस्तुतिकरण और प्रस्तुति कौशल के बारे में सीखना। मुख्य अतिथिए अतुल गर्ग ;अध्यक्षए गवर्निंग काउंसिल . काईट और लोकसभा सांसदद्ध ने कहा मुझे सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। उद्योगों में क्रांति लाने और हमारे राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने की क्षमता केवल आप लोगों में है अर्थात हमारे देश के युवाओं में। आप एक आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से उन्नत भारत की प्रेरक शक्ति हैं। यह हैकाथॉन जीतने या हारने के बारे में नहीं हैय यह सीखने प्रयोग करने और ऐसे समाधान बनाने के बारे में है जो हमें आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में मदद करेगा। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के प्रबंध संपादक विकास वर्मा को काईट में नोडल सेंटर हेड नियुक्त किया गया है। एसआईएच के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुएए उन्होंने बताया पिछले कुछ वर्षों में एसआईएच में 14 लाख छात्रों ने भाग लिया है और 2 लाख से अधिक टीमों ने विभिन्न विषयों विचारों पर काम किया हैं। हमने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के माध्यम से 100 से अधिक स्टार्टअप बना हैं और उन स्टार्टअप का कुल मूल्यांकन 15000 करोड़ रुपये रहा है। स्थानीय उद्घाटन के बादए संस्थान केंद्रीय उद्घाटन से जुड़ाए जिसकी शुरूआत एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डॉण् अभय जेरे के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि एसआईएच की शुरूआत 2017 में 7000 टीमों के साथ हुई थी और इस साल के हैकाथॉन को 54 संगठनों से 254 समस्या विवरण और प्रतिभागियों से 54000 से अधिक विचार प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय उद्घाटन के दौरान डॉ सुकांत मजूमदार ;माननीय शिक्षा राज्य मंत्रीद्धए डॉण् टीण्जीण् सीताराम ;अध्यक्ष एआईसीटीई डॉ अनिल सहस्रबु ;राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंचए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष संग अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किया। प्रतिभागियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहाए मेरा मानना है कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के 7 संस्करणों में विचार और उनका अंकुरण न केवल आज के लिए बल्कि आने वाली सदियों के लिए भी समाधान निकालने में सक्षम है। यह कोई आम आयोजन नहीं है यह 247 365 दिन चलने वाला अनुष्ठान है जो युवाओं के अभिनव दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। वर्तमान में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैए और मेरा मानना है कि युवाओं के नेतृत्व मेंए यह 2047 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया का सबसे बड़ा विकास मॉडल बन जाएगाए खासकर ग्लोबल साउथ का। इसके साथ ही केंद्रीय उद्घाटन का समापन हुआए जिसके बाद प्रतिभागियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश और निर्देश दिए गए। सभी प्रतिभागी दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन में शामिल होने के लिए एकत्र हुए। उद्घाटन सत्र में निदेशक अकादमिक डॉण् अनिल अहलावतए डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ विभव सचानए टीबीआई.काइट के महाप्रबंधक सौरव कुमार के साथ.साथ सभी आयोजन समिति के सदस्य डीन विभागाध्यक्ष फंक्शनल हेड संकाय सदस्य और छात्र समन्वयक मौजूद थे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *