देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर  के संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य समापन

तुलसीपुर बलरामपुर/तुलसीपुर में  स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर  भव्य कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य महंत मिथलेश नाथ योगी, मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला (विधायक, तुलसीपुर)एवं संत सर्वेश जी महाराज ने महंत अवेद्यनाथ जी महाराज, महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज, महाराणा प्रताप एवं मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी 0पी0 सिंह ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में महंत मिथलेश नाथ  के मार्गदर्शन में विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए, संस्थापक सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, एकल एवं समूह नृत्य, नाटक, एवं हास्य नाटिका जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
महिषासुर वध पर आधारित नाटक और शोले फिल्म पर हास्य नाटिका ने दर्शकों का विशेष मन मोहा।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम  में इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड और इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को महंत मिथलेश नाथ  एवं विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
महंत मिथलेश नाथ  ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित न होकर, समाज की भलाई और व्यक्तित्व विकास में सहायक होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि एम एल के पी जी कॉलेज  के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास होता है जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
  इस कार्यक्रम में एमएलके पीजी कॉलेज  भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. एसएन सिंह, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव रंजन, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जन्मेजय सिंह, विजय सिंह, डॉक्टर पी के सिंह, राधेश्याम वर्मासहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button