भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को पिपरीस में स्थित गोवंश संरक्षण केंद्र
का निरीक्षण किया। गोवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण कर सीडीओ ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में गोवंश संरक्षण केंद्र की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। प्रयाप्त मात्रा में हरा चारा, चूनी व चोकर भी पाया गया। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान गोवंश संरक्षण केंद्र पर कुछ निर्माण कार्य होना पाया गया। इसके साथ में उन्होंने जानकारी ली और अतिशीघ्र ही उस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। गोवंश संरक्षण केंद्र में कुछ छोटे व कमजोर गोवंश पाए गए। जिस पर सीडीओ ने संबंधित को उन छोटे व कमजोर गोवंश को अलग करके फीडिंग कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी गोवंश को गुड़ भी खिलाया गया।