Oplus_131072

दुलमदासपुर व मामदेयपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ

0 minutes, 0 seconds Read
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को दुलदासपुर गांव के पेयजल परियोजना व मामदेयपुर के निर्माणाधीन 100 बेड महिला छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनो निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ के निरीक्षण में कार्यदाई संस्था सीएलडीएफ के सहायक अभियंता मौके पर मौजूद मिलें। दुलदासपुर के पेयजल परियोजना पर ओवरहेड टैंक के ऊपर के प्लास्टर का कार्य चल रहा था। जिसमें सेप्टिक टैंक सोकपिट अभी नहीं बना है। पंप हाउस बना है किंतु टंकी से कनेक्शन अभी नहीं हुआ है। जिस पर मोटर फिट नहीं की गई है I मौके पर दो मिस्त्री और पांच मजदूर ही कार्य करते हुए पाए गए। बाउंड्री पर लोहे का ग्रिल लगाए जाने का कार्य शेष है। स्टाफ क्वार्टर के अंदर फिनिशिंग का कार्य शेष है। सीडीओ 100 बेड महिला छात्रावास के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां भवन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण है। बाउंड्री वाल का कार्य थोड़ा बाकी है। इंटरलॉकिंग व गेट निर्माण का कार्य चल रहा था। अभी विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। जबकि इसके लिए 12 नवंबर को 344000 की धनराशि संस्था द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को उपलब्ध कराई गई है। दरवाजा का पेंट होने एवं खिड़की का शीशा लगने तथा विद्युत बोर्ड व स्विच लगाने का कार्य शेष रह गया है। कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि दोनों परियोजनाओं का कार्य माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण करा दिया जाएगा। वहीं सीडीओ ने उन्हें निर्देशित किया गया कि मैनपॉवर बढ़ाते हुए प्रत्येक दशा में दोनों परियोजना को माह दिसंबर तक अनिवार्य रूप से मानक के अनुसार पूर्ण कराते हुए इसे हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित करें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *