देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से हाईवा में आग लग गई 

गाजीपुर जखनियां।  स्थानीय क्षेत्र में नवनिर्मित नेशनल हाईवे 124 डी पर मंगलवार की सुबह मिट्टी गिराते वक्त हाई टेंशन तार के संपर्क में आते ही हाईवा में आग लग गई। नेशनल हाईवे 124 डी पर इस समय काम तेजी से चल रहा है उसी के तहत मिट्टी गिराई जा रही है।
 मिट्टी गिराते वक्त जखनिया तालगांव के बीच 33000 बिजली तार के संपर्क में आते ही हाईवा में आग लग गई।
 और धू धू कर जलने लगा। वह तो संजोग अच्छा रहा कि ड्राइवर तत्काल नीचे कूद गया अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था।
 आग लगने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। और हाईवा जलकर खाक हो गया। बन रहे नेशनल हाईवे 124 डी की ऊंचाई होने की वजह से बिजली के तार कई जगहों पर काफी नीचे आ चुके हैं। जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है जैसे मैं देखा जाए तो पखनपुर गांव में 11000 वोल्टेज का तार काफी दिनों से काफी नीचे लटका हुआ है लेकिन किसी को ध्यान न देने की वजह से ऐसी घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button