गाजियाबाद/ स्मार्ट सिटी द्वारा आज ‘ब्लड डोनेशन कैम्प अबेसित कॉलेज, एन०एच०-09, विजय नगर, गाजियबाद में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो० प्रशान्त राज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2024-25 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012, एवं विशिष्ट अतिथि डी.डी.जेड रो० अतुल अग्रवाल एवं असिस्टेन्ट गवर्नर रो० जय कुमार अग्रवाल जी ने क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाता है। रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक सन्तोष मिलता है उसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। रोटरी नोएडा ब्लड सेन्टर के सहयोग से इस ‘ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 200 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया । रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सदस्यों, अबेसित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ब्लड डोनशन में हिस्सा लेकर इस कैम्प को सफल बनाया। क्लब सदस्यों शालिनी गोयल, रीनम अग्रवाल, योगश कुमार गोयल, डा० राकेश छारिया, राकेश गुप्ता, ब्रिजेश माथुर, डा० अरूणा सिंघल, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनीश गुप्ता, वैभव गुप्ता, प्रवीन गोयल, पूनम गर्ग, सीमा गोयल मीनू गुप्ता अल्का गोयल इत्यादि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साहपूर्वक पूरा-पूरा योगदान दिया । क्लब के अध्यक्ष रो० दीपक कुमार अग्रवाल एवं सचिव रो० भारती गर्ग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट चेयर रो० आशीष गर्ग, कैम्प के व्यवस्थापक एवं होस्ट रो० आशु गोयल, क्लब के सभी सदस्यों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।