उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार कोहराम मचा रहा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेजा है। जानकारी के अनुसार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय खुर्रम नगर मोहल्ला निवासी करण (26) सैनी पुत्र महेंद्र सैनी शादी पार्टियों में फ्लावर डेकोरेशन का काम करता था। रविवार की देर रात हुआ अपनी बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था इसी दौरान मियागंज चौराहे के मरौली पुलिया के पास उसकी बाइक में एक तेज रफ्तार करने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों से बेहतर उपचार के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल लेकर गए। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वसन दिया है।