पी0एन0बी0आरसेटी द्वारा ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  हुआ सम्पन्न

0 minutes, 1 second Read
ललितपुर- पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी ) ललितपुर द्वारा स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु शासन की मंशा के अनुसार 31 बीपीएल महिलाओं को आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर पीएनबी आरसेटी निदेशक श्री सतीश चन्द्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सफल उद्यमी बनाकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना ही आरसेटी की ट्रेनिंग का उद्देश्य हैं। कार्य शुरू करने में यदि बैंक सहयोग द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह सदा ही सभी के लिये तत्पर तैयार रहेगे। आज के आधुनिक युग में महिलायें ब्यूटी पार्लर कार्य कर अपनी आय में इजाफा कर अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती है और यही एक सफल उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए।
यदि महिलायें स्वयं का उद्योग शुरू कर दे तो उनकी आय में इजाफा हो जायेगा। जो सीखा उसका सद्उपयोग कर अपने कार्य क्षेत्र में उपयोग कर आगे बडे़ जिससे उनकी पहचान एक सफल उद्यमी के रूप में हो सके।
स्किल टेªनर निधि जैन द्वारा प्रशिक्षणार्थिंयों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण को सर्वोत्कृष्ठ बनाने में झांसी से आये असेसर श्री बी0बी0लाल जी व छतरपुर से आयी कु0 सपना जी द्वारा उन सभी प्रशिक्षकों की सराहना की गयी । महिलाओं ने 30 दिनों तक नियमित पूर्ण मन से टेªनिंग प्राप्त की व सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इन हाउस फैकल्टी कोर्स कोर्डीनेटर आकांक्षा खरे ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक आरसेटी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण कर शुभ आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सफल उद्यमी बनने हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समस्त स्टॉफ में सीनि0इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार, अटैण्डर राजीव रैकवार उपस्थित रहें ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *