
भदोही/ज्ञानपुर। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2025 में होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं जनपद के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जनपद के तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 672 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में तहसीलवार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि जनपद के तीनों तहसीलो के अंतर्गत क्रमश: ज्ञानपुर में श्री राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव, भदोही में श्री संकट मोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरियांवा व औराई में श्री शिवशंकर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोसियां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि जनपद में होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा को शुचितापूर्ण, संपन्न कराने के लिए विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है।