गाजियाबाद/ प्र्रांगण में शुक्रवार 2024 को ’’क्रॉस रोड’’ टेक्निकल और सांस्कृतिक उत्सव का धूम-धाम से आायोजन किया गया। ’’क्रॉस रोड’’ का पहला दिन जोश और उत्साह से भरा रहा। कार्यक्रम के पहले सत्र में श्री मुदित गर्ग जी जनरल मैनेजर (टी) एन0एच0ए0आई0, एच0क्यू0 ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व ’’क्रॉस रोड’’ टेक्निकल और सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को शुभ कामनाऐं देते हुए उनका जोश बढ़ाया उन्होने कहा कि प्रोजेक्ट्स के एक्जीबिशन से बाकी लोग भी इन्सपायर होगें व बेहतर योजनाऐं उनको मिलेगीं साथ ही छात्रों का मनोबल बढेगा। संस्थान के चेयरमैन श्री आनन्द प्रकाश जी, सेक्रेटरी मैम श्रीमति रेनू गोयल जी, निदेशक डा0 पंकज कुमार मिश्रा जी और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाने के लिए उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने अपने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित किया। छात्र /छात्राओं ने रंगोली, शोर्ट फिल्म मेकिंग, प्रोजेक्ट एग्जीबीशन,रोबो-रेस, नुक्कड़ नाटक,डांस कम्पटीशन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आज के कार्यक्रम में हजार छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें अन्य स्कूल और कॉलेज के छात्र/छात्राऐ शामिल रहे। प्रोजेक्ट एक्जीबिशन में 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट छात्रों द्वारा लगाये गये। शुक्रवार 29 नवम्बर 2024 के कार्यक्रम में सबसे खास आकर्षण रोबोटिक्स, वर्चुअल माउस एण्ड वीजन, क्लीन गंगा-नीट गंगा, बायो एन्जाईम्स वाटर, तुलसी (पूजा फार एव्रीवन), फेस-केयर ए0आई0, सेपिया, जार्विस वाइस एक्टीवेटिव वर्चुअल असीस्टेंट आदि प्रोजेक्ट्स रहे। स्कूल के प्रोजेक्टस में बायोगैस, कम्न्यूकेशन टेक्नोंलाजी, इलेक्ट्रिक साईकिल आदि बेहतरीन प्रोजेक्ट्स शामिल रहे। जिसमें छात्रों ने अपनी इंजीनियरिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए अद्वितीय प्रोजेक्ट्स तैयार किये इसके अलावा कल्चरल इवनिंग में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी स्कूल के छात्र/छात्राओं की रही। रंगो से भरपूर रंगोलियों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया, नुक्कड़ नाटक के द्वारा इंसानियत क्या है यह शिखाया गया है कि किस तरह धर्म-जाति, ऊंच-नीच भूलकर सभी को एक जुट होकर रहना चाहिए, शोर्ट-फिल्म मेकिंग नें भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आईडियाथोन, गैम्बेड क्यूज आदि प्रतियोगिताओं में भी छात्र शामिल रहे। जिसका आयोजन छात्रों का ज्ञान, योग्यता और कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है। इसके अलवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डांस, संगीत समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतिभा का प्रर्दशन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के फूड स्टाल लगाये व आर्ट एण्ड क्रफ्ट के स्टाल भी लगाये जिसका उद्देश्य सभी को भारतीय संस्कृति से रू-बरू कराना था। इस आयोजन के माध्यम से कॉलेज द्वारा छात्रों को एक एैसा अनुभव मिला जो उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक रहेगा। संस्थान के निदेशक डा0 पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से दो हजार छात्र/छात्राओं को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर करने का अवसर मिल रहा है साथ ही विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे छात्र/छात्रों को सर्टिफिकेटस और मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन का समापन करते हुए संस्थान की सेक्रेटरी मैम श्रीमति रेनू गोयल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम उमंग और जोश से भरा रहा और नयी-नयी प्रतिभाओं को खोजने में एैसे आयोजन मुख्य भूमिका निभाते है।