देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आई०टी० एस० यू०जी० कैम्पस, मोहन नगर द्वारा बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० के सर्वोत्तीर्ण एंव प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन

गाजियाबाद, चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बी०बी०ए० तथा बी०सी०ए० पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए यह अवसर था जब आई०टी०एस० मोहन नगर ने अपने संस्थान के सर्वोत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का आयोजन मुख्यतः उन विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन्होनें विश्वविद्यालय परीक्षा सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में अपने संस्थान में विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है।
समारोह के दौरान बी०बी०ए० तृतीय वर्ष (2022 -25 ) पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके प्रथम वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 48 छात्रों को नकद पुरुस्कार प्रदान किये गए जिनमे से प्रथम 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र उन्नति शर्मा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 16 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीय श्रेणी में 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। बी०बी०ए० तृतीय वर्ष के ही छात्रों को उनके द्वितीय वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 छात्रों को नकद पुरुस्कार प्रदान किये गए जिनमे से प्रथम 15 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र सामिया सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 16 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीय श्रेणी में 14 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
बी०बी०ए० द्वितीय वर्ष (2023 -26 ) पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके प्रथम वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 42 छात्रों को नकद पुरुस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये प्रदान किये गए जिनमे से प्रथम 15 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र रजत त्यागी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय श्रेणी मे 13 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीया श्रेणी में 14 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
बी०सी०ए० तृतीय वर्ष (2022 -25 ) पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके प्रथम वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 48 छात्रों को नकद पुरुस्कार प्रदान किये गए जिनमे से प्रथम 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र प्रसंशा शर्मा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 17 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीया श्रेणी में 15 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। बी०सी०ए० तृतीय वर्ष के ही छात्रों को उनके द्वितीय वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 छात्रों को नकद पुरुस्कार प्रदान किये गए जिनमे से प्रथम 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र तनु चौधरी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 15 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीय श्रेणी में 14 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
बी०सी०ए० द्वितीय वर्ष (2023 -26 ) पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके प्रथम वर्ष में सवाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 47 छात्रों को नकद पुरुस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमे से प्रथम 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमें छात्र सान्या कंदरी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय श्रेणी मे 16 विद्यार्थियों को रूपये 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये इसी क्रम में तृतीया श्रेणी में 15 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रूपये 2,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
आई० टी० एस० मोहननगर प्रत्येक वर्ष इस समारोह का आयोजन अपने प्रतिभाशाली छात्राओं के मनोबल एवं उत्साह को बढ़ावा देने हेतु आयोजित करता है। जिससे विद्यार्थी अपने द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा को अनुभव कर आाने वाले समय मे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यू०जी० कैम्पस के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह मेहनत करते रहें और निरन्तर जीवन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते रहते है। इस समारोह के माध्यम से संस्थान का भी यही उद्देश्य है कि छात्र कभी भी हतोत्साहित न हो और जीवन में सफलता के नये आयामों को प्राप्त करता रहे ।
इस अवसर पर आई. टी. एस. कॉलेज के चेयरमैन डॉo आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने पुरस्कृत विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की और वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने कहा कि उपस्थित अभिभावकों के लिए यह हर्ष का विषय है कि उनकी संतान ने एक अलग पहचान बनायी है। यह अभिभावकों तथा शिक्षकों की मेहनत का ही प्रतिफत है जिसकी वजह से आज पुरुस्कृत सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए पुरस्कृत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर यू०जी० परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचर्य प्रो० नैंसी शर्मा ने भी छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button