देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पुलिस व सेवा ही संकल्प की संयुक्त टीम ने खोये हुए बालक को उसके परिजनों को किया सुपुर्द

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र थाना चोपन अंतर्गत लगभग 8 वर्षीय एक बच्चे को एच डी एफ सी बैंक चोपन के पास ट्रक की चपेट में आने से सेवा ही संकल्प की टीम के द्वारा बचाया गया। नाबालिग नाम पता पूछने पर कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था, फौरन इसकी सूचना थाना चोपन प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया व यूपी 112 को दिया गया। कुछ ही समय में मौके पर पी आर वी 6066 पहुंची। प्रभारी निरीक्षक चोपन के निर्देश पर आस- पास व सोशल मीडिया के लगातार घंटों प्रयास से बच्चे के अभिभावक का पता चल सका। जिसके बाद बच्चे को उसके परिजन को यूपी 112 के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह, कॉस्टेबल मोहम्मद शकील, सेवा ही संकल्प टीम के राकेश केशरी व श्रवण केशरी के द्वारा ग्राम पंचायत पटवध में घर जाकर परिजन को बच्चे को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल वापस पाकर बच्चे के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम व सेवा ही संकल्प की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button