पंजाबी बाग थाना के मादीपुर पुलिस चौकी की टीम ने ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान साबिर उर्फ पपला के रूप में हुई है। यह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी से सराय रोहिल्ला और पंजाबी बाग थाना के 12 मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है। इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी और कई मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार ग्रुप में इलाके में घूम कर ऑटो लिफ्टिंग की वारदात करने वाले के बारे में एक इनफॉरमेशन पुलिस टीम को मिली थी। उस जानकारी को डेवलप करने के बाद पुलिस टीम को कई सीसीटीवी फुटेज की मदद से और इनफार्मेशन मिली। जिसके बाद एसीपी पंजाबी बाग विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज संदीप बिश्नोई, हेड कांस्टेबल संदीप, नीरज, ज्ञानचंद और देशराज की पुलिस टीम ने इस ग्रुप के मास्टरमाइंड के बारे में पता लगाना शुरू किया था।
अरिहंत नगर इलाके में इसको पुलिस टीम ट्रैक करने में कामयाब हो गई। वह जिस स्कूटी से जा रहा था, वह पंजाबी बाग वेस्ट इलाके से चोरी की निकली। इससे जब पूछताछ हुई तो चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ में बताया की वह अपने ग्रुप के साथियों के साथ मिलकर टू व्हीलर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस अब इसके और साथियों के बारे में पता लग रही है।