देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एचआरआईटी विश्वविद्यालय में फार्मासिस्ट सप्ताह 2024 मनाया गया

एचआरआईटी विश्वविद्यालय में फार्मासिस्ट सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर और अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फार्मेसी के क्षेत्र और इसकी संभावनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधारोपण, प्राथमिक उपचार बॉक्स, कोलाज, फार्मा ट्री, फार्मा पेंटिंग, एक्सटेम्पोर, डिबेट और वर्किंग मॉडल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रति
– कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. वैशाली अग्रवाल, कुलपति डॉ. डी.के. शर्मा और निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अतिथि वक्ता डॉ. सुधीर कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक (आईएआरआई) ने भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग के क्षेत्र में नए नवाचार और शोध प्रस्तुत किए।
इसके अलावा, काउंसिल आईपीए के सदस्य डॉ. नितिन शर्मा ने एक और विशेषज्ञ व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने गामा-सेंट्रोग्राफिक तकनीक के माध्यम से बायोडिस्ट्रीब्यूशन के आकलन में अत्याधुनिक विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकों पर प्रकाश डाला।
फार्मेसी संकाय के डीन डॉ. यू.के. सिंह ने सभी का स्वागत किया और राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के बारे में प्रकाश डाला।
डी. फार्मा की प्रिंसिपल डॉ. पूजा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान डॉ. वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रति पूर्व छात्र मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने सफल कैरियर और भविष्य के पहलू के बारे में भी बताया। उपरोक्त सभी आयोजनों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार कुलपति महोदय द्वारा वितरित किये गये। इस आयोजन में डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. पूजा अरोड़ा और ऋतु चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा डॉ. शबनम जैदी, डॉ. एकलव्य और श्री अतुल भूषण ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button