पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा स्थित तिलक विहार कॉलोनी में आज दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना पहुंचे। उन्होंने 1984 गंगा पीड़ित परिवार के उन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जिनके मामले लगभग 40 सालों से लंबित पड़े हुए थे। उन्होंने इस प्रयास के लिए सांसद कमलजीत सहरावत, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी नेता राजीव बब्बर सहित कई नेताओं की जमकर सराहना की। जिन्होंने लगातार डेलिगेशन लेकर उनके पास पहुंचते रहे थे। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत, वीरेंद्र सचदेवा, राजीव बब्बर के अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा, आत्मा सिंह लुभाना इत्यादि भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने दंगा पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की, उनसे कुशल क्षेम पूछा। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद कमलजीत सहरावत ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना के द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। राजीव बब्बर ने कहा आखिरकार नियुक्ति पत्र की शुरुआत हो गई। इसके लिए लगातार टीम के साथ मिलकर हमलोग प्रयास करते रहे। उपराज्यपाल जी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जो अब तक नहीं हो पाया, उसे पूरा कर दिया।