November 21, 2024
7

कांधला, नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन लर्निंग स्वयं पोर्टल के बारे में छात्राओं को जागरूक करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजेश कुमार राठी वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्रों को स्वयं पोर्टल की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा माइक्रोसॉफ्ट की मदद से तैयार किया गया। एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है। जिसे शिक्षा नीति के तीन आधारभूत सिद्धांत पहुंच, निष्पक्षता तथा गुणवत्ता को प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाया गया है। स्वयं पोर्टल के बारे में कुछ विशेष बातें जैसे स्वयं एक ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है जो विद्यार्थियों के लिए निशुल्क है और पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स भी निशुल्क है। और यह प्लेटफॉर्म नौवीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के कोर्स उपलब्ध कराता है। जो छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्राप्त करता है स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम में चार भाग हैं वीडियो व्याख्यान खास तौर से तैयार की गई। अध्ययन सामग्री जो डाउनलोड और मुद्रित की जा सकती है। परीक्षा तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वयं मूल्यांकन परीक्षा तथा अंतिम शंकाओ के समाधान के लिए ऑनलाइन विचार विमर्श भी करती है स्वयं पोर्टल पर इंजीनियरिंग, साइंस, कम्युनिटीज, लैंग्वेज, कॉमर्स, मैनेजमेंट, लाइब्रेरी, एजुकेशन आदि विषयों के कोर्स उपलब्ध है साथ ही उन्होंने स्वयं पोर्टल का उपयोग एवं रजिस्ट्रेशन एवं स्वयं पोर्टल से कोर्स चुनकर इनरोल कैसे करना है स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी। और इच्छुक छात्राओं को स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला का आयोजन स्वयं पोर्टल समिति के नोडल अधिकारी – डॉ लक्ष्मी गौतम सहसंयोजक- डॉ बृजेश कुमार राठी सदस्य- डॉ रामायण राम सदस्य- डॉ विनीता द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *