
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद के अमर्यादित आचरण और कार्यशैली से नाराज होकर 71 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय का न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी रखा है l बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 और 22 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक तहसील गेट पर चक्का जाम किया जाएगा। बैठक में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के आचरण में कोई सुधार न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा ने बताया कि चक्का जाम कार्यक्रम की सूचना उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, और थाना अध्यक्ष को दे दी गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह आंदोलन उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण तक अनवरत जारी रहेगा।