हापुड़/देहात थाना प्रभार निरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 35/23 धारा 394 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अजरु उर्फ अजहर उर्फ रिहान पुत्र मोमीन निवासी शाहपुर उर्फ शाहबपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा, हाल निवासी सरफराज नियाज वाले का किराये का मकान घण्टे वाली गली लिसाडी रोड थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को ग्राम असोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है