November 21, 2024
8

ललितपुर- श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक कमलेश चौधरी रहे महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने प्रबंधक का स्वागत किया एवं कार्यक्रम सभागार में मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रबंधक कमलेश चौधरी जी ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई महान वीरांगना थी उनके बलिदान और शौर्य ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था हमारी यह स्वतंत्रता वीरांगना लक्ष्मीबाई के द्वारा दी गई धरोहर है जिसे हमें सुरक्षित रखना है छात्राओं को भी रानी लक्ष्मीबाई की तरह साहसी होने की जरूरत है
प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 की क्रांति में देश व झांसी की रक्षा के लिए 29 वर्ष की आयु में अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी भारतीय वसुंधरा की गौरव में धरोहर बताते हुए कहा कि उनकी वीरता और संघर्ष भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है
छात्र-छात्राओं में भी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने विचार प्रस्तुत की एवं नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं ने लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में रूप रखकर कैसे आजादी दिलाई के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी छात्राओं द्वारा बुंदेली हर बोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी की प्रस्तुति बड़ी रोमांचक थी प्रस्तुति के बाद सभागार में भारत माता की जय के उद्घोष से महाविद्यालय परिसर गूंज उठा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संचालन असिस्टेंट प्रो प्रदीप कुमार द्वारा किया गया
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन से प्रदीप चौधरी डायरेक्टर प्रवीण चौधरी डायरेक्टर विकास चौधरी गौरव चौधरी( उप मंत्री) प्रणव चौधरी महाविद्यालय स्टाफ से प्राचार्य डॉ जे एस तोमर डॉ राकेश राजन प्रो बृजेश पटेरिया प्रो आदित्य मिश्रा प्रो अभिषेक रावत प्रो प्रदीप कुमार प्रो आकाश राय प्रो अनुराग पटेरिया प्रो रोहित रावत प्रो एकता शर्मा डॉ रामेंद्र कुमार प्रो नीतू शर्मा प्रो भावना प्रो चेलसी जैन प्रो नीलेश निरंजन प्रो संस्कृति सोनी प्रो शुबिग्या प्रो मानसी प्रो रवि पटेल प्रो विनय गोस्वामी ब्रजेंदु दास अतुल सोनी सुमन कुमार आरजू जैन शिवांगी सिंघाई भगवानदास शुभि जैन रंजीत सुहानी
आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *