
बलरामपुर – थाना महाराजगंज तराई के सुदर्शन जोत में हुई लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार देर शाम कोतवाली जरवा क्षेत्र में पुलिस और मुख्य आरोपी बच्छराज के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों मंगलवार देर रात बदमाशों ने सुदर्शन जोत गांव में सीढ़ी के सहारे एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 13/11/2024 को वादी मुकदमा अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निबोरिया सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ने थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर देकर कहा था कि 12/13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अल्मारी तोड़कर जेवरात, रुपया एवम् रिवाल्वर चुरा कर ले गए एवम् मेरी माता जी उम्र करीब 70 वर्ष का गला दबा कर हत्या कर दी जिसके संबंध में थाना महराजगंज तराई में बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में चोरी व हत्या की घटना थाना महराजगंज तराई में कारित करने वाले वांछित अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में है, जिसपर थाना महाराजगंज तराई पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा घेराबंदी कर रोके जाने पर कार में बैठे अपराधी ने गाड़ी को कच्चे रास्ते पर घुमाकर पुलिस टीम पर फायरिंग की । जिसमें का0सुशील सिंह घायल हो गए तथा पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे कवईनाला थाना को0 जरवा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम बच्छराज चौहान पुत्र रामखेलावन चौहान नि0 कोलगढ़ तम्बौर जनपद सीतापुर बताया गया जो कि थाना महराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस में वांछित था तथा घटना में सम्मिलित बदमाशों के साथी राजकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी औरी साईंपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर जो कि सिद्धार्थनगर कारागार से दिनांक 23.10.2024 को रिहा हुआ था को आसाम चौराहा जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए बदमाशों का सीतापुर जनपद में काफी खौफ है ।बच्छराज पर बीस से अधिक संगीन अपराधों में तथा राजकुमार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त व आरक्षी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया व अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।