
फिरोजाबाद ब्रजराज सिंह स्मृति शिक्षा समिति के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री ब्रजराज सिंह जन्म सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में 41वीं में जनपदीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं वार्षिकोत्सवं का शुभारंभ कल दिनांक 16-11-2024 को अमरदीप स्कूल विभव नगर फिरोजाबाद के
प्रांगण में हुआ, जो देर रात तक सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन कार्यकम के मुख्य अतिथि श्रीमती कामिनी राठौर
महापौर नगर निगम, फिरोजाबाद ने तथा विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश वर्मा पूर्व विधायक (शिकोहाबाद)
आकाश राठौर विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , सौरभ तिवारी , ठा. विश्वदीप सिंह आदि ने मां सरस्वती एवं
स्वर्गीय ब्रजराज सिंह चित्रके सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ब्रजराज सिंह स्मृति शिक्षा समिति एवं अमरदीप मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह , प्रबंधक
अशेषदीप सिंह, सचिव श्रीमती मधु सिंह, निदेशक श्रीमती योगलक्ष्मी, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरी सिंह परमार,अमरदीप
स्कूल के प्रधानाचार्य निशांत चतुर्वेदी , ब्रजराज सिंह गर्त्स कॉलेज एवं विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती मिथिलेश चौहान , जी.डी.गोइंका
पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कुमारी स्वीटी कालोनिया एवं समस्त अभिभावक, शिक्षक- शिक्षकाएँ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे उपस्थित रहे। तदउपरात
सम्मानित अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गईं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रबंधक
अशेषदीप सिंह एवं श्रीमती योग लक्ष्मी तथा प्रधानाचार्यगणो ने माल्यार्पंण कर किया, इसके बाद नृत्य (एकल एवं समूह ) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कामिनी राठौर महापौर के द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान की गई और अपने संबोधन में उन्होने उच्च स्तरीय विभिन्र प्रतियोगिताओ के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए शिक्षण संस्थान की भूरिभूरिप्रशंसा की तथा बच्चों के सवांगीण विकास के लिए प्रतियोगिताओं के महत्त को समझाया। ततपश्चात वार्षिक उत्सव के विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें एक से बढ़कर एक नृत्य नाटक, गायन मेलोडी नृत्य एवं शिव तांडव आदि , जिन्हें देखकर
अतिथियों, अभिभावको एवं छात्र छात्राओं ने प्रशंसा और अपनी तालियोँ की गडगढ़त से कई बार विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान
किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश वर्मा जी पूर्व विधायक (शिकोहाबाद) , प्रमुख उद्योगपति प्रदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार , आकाश राठौर विभाग संगठन मंत्री अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद , समाजसेवी डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर , मुकेश गुप्ता मामा , अनिल गर्ग द्वारा सभी विद्यालयो के छात्र -छात्राओं को जिन्होंने अपनी- अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान
प्राप्त किये उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । विशिष्ठ अतिथियों द्वारा छात्र ,छात्राओं का उत्साहवर्धन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य श वीर सिंह परमार ने प्रबंध संमिति के सदस्यों और अभिभावकों एवं
आगंतुकों का आभार प्रकट किया और अगली वर्ष पुनः प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम को करने का संकल्प दोहराया । इस दौरान प्रमुख रूप डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर , लायक सिंह शंखवार , हिमांशु वशिष्ठ , रघुवीर सिंह टैनी , अनिल चॉइस , गोपाल कृष्ण सिंह आदि।।।