भदोही। विधानसभा के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत दशरथपुर पलवार में रविवार को ग्रामीणों के बीच वोटरलिस्ट को पढ़ा गया। एसडीएम अरुण गिरी ने खुद ग्रामीणों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाया। उन्होंने मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अरुण गिरी ने वहां पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है। उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इसके साथ ही मृतक व डबल शिफ्टेड मतदाताओं का नाम वोटरलिस्ट से कटवाने और जेंडर रेशियों को बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं। साथ ही मृतका का नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। मौके पर घर-घर जाकर सत्यापन कर उन परिवारों में नए मतदाता को जोड़ने के लिए व मृतकों का नाम काटने के लिए सूचि बनाई गई और फार्म भरवाए गए।
इस मौके पर गांव के प्रधान के साथ ही साथ बीएलओ सीमा सिंह व सरोजा देवी तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।