गाजियाबाद, आई0 टी0 एस मोहननगर संस्थान के यू0 जी0 कैंपस में बी0 बी0 ए0 एवं बी0 सी0 ए0 प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट 2024 का आयोजन किया गया I इस समारोह का आयोजन संस्थान के चाणक्य प्रेक्षागृह में किया गया I इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे सिंगिंग, डांस, एक्टिंग, फैशन शो आदि को रखा गया था I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव आगंतुक विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करना था I
इस अवसर पर आई०टी०एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में सभी नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी देश के विकास मे अमूल्य योगदान दे सकते हैं और वो तभी संभव होगा जब आप अपने ऊपर भरोसा रख कर निरंतर प्रयास के द्वारा अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहें। इसी के साथ सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज यह अंतिम दिन था आज हुई प्रतियोगिता में बी0 बी0 ए0 सत्र 2024-27 से साहिल को मिस्टर फ्रेशर एवं मान्या जैन को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया I इसी श्रंखला में मोहम्मद इशराज तथा वाणी फ्रेश फेस ऑफ़ बी0 बी० ए0 सत्र 2024-27 रहे I पुरषोत्तम मिस्टर टैलेंटेड एवं मिनाक्षी मिस टैलेंटेड रहे I तथा बॉयज केटेगरी में अंश को बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे एवं श्रेया को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे चुना गया I
वहीँ दूसरी और बी0 सी0 ए0 सत्र 2024-27 से अंशुल को मिस्टर फ्रेशर एवं समीक्षा तितोरिया को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया I इसी श्रंखला में हेमंत शर्मा तथा भूमिका सर्वण फ्रैश फेस ऑफ़ बी0 सी0 ए0 सत्र 2024-27 रहे I हर्ष त्यागी मिस्टर टैलेंटेड एवं अंशिका तोमर मिस टैलेंटेड रहे I तथा बॉयज केटेगरी में व्योम को बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे एवं ख़ुशी बघेल को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे चुना गया I
प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति तथा पद्धति से अवगत कराने हेतु आई0 टी0 एस0 इस स्वागत समारोह का आयोजन करता रहा है इस अवसर पर बी0 बी0 ए0 एवं बी0 सी0 ए0 प्रथम वर्ष के लगभग 1000 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया I कार्यक्रम के समापन पर आई. टी. एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा , आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापकगण, प्रतिभागी एवं छात्र मौजूद रहे I