सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन।

0 minutes, 0 seconds Read

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में आई0एस0एफ0आई0 के तत्वाधान में अध्यक्ष, डाॅ सुभाष जैन जी द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीचन्द शर्मा, सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 का स्वागत आई0एस0एफ0आई0, प्रतिनिधि श्री अलोक गर्ग एवं डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्कूल मैनेजर श्री प्रणव जैन एवं द्वारा किया गया। सभा में उपस्थित आई0एस0एफ0आई0, सचिव श्री गुलशन भाम्बरी जी, श्री अलोक गर्ग, श्री जोगेन्द्र सिंह जी, श्री अजय जैन जी, को डॉ0 गीता जोशी, प्रधानाचार्या, डॉ0 मंगला वैद, स्कूल एडवाइसर ने तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय श्रीचन्द शर्मा जी द्वारा शिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका पर चर्चा करते हुए शिक्षकों के सम्मान हेतु किये गये प्रयासों की भी चर्चा की गयी। इसी के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। उन्हें उनके आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मतदाता जागरूकता करने हेतु भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन आई0एस0एफ0आई0, सचिव माननीय श्री गुलशन भाम्बरी द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव प्रक्रिया 20 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगी।
आई0एस0एफ0आई0, गाजियाबाद अध्यक्ष, डॉ0 सुभाष जैन एवं सचिव, श्री गुलशन भाम्बरी जो शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता हेतु सदैव तत्पर रहते हैं तथा गाजियाबाद शिक्षा क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *