November 15, 2024
18

आई0टी0एस मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद मे दिनांक 12 नवंबर को संस्था की NSS की इकाई एवं रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमे बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया| विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में सुरक्षित एवं स्वच्छ रक्तदान की व्यवस्था के तहत सक्षम चिकित्सको की टीम द्वारा रक्तदाताओं की फिटनेस की जाँच की गयी और लगभग 200 यूनिट्स का एकत्रीकरण हुआ। रक्तदान के पश्चात् रक्तदान करने वाले छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों अल्पाहार के साथ साथ, प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड और इस पुनीत कार्य में उनके योगदान के लिए एक छोटा सा उपहार देकर सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर आई0टी0एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में इस कार्यक्रम को आई0टी0एस – द एजुकेशन ग्रुप की मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा की संस्था ऐसे महत्तवपूर्ण पहल में हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इसके पूर्व आई0 टी0 एस0 के आई0 टी० एवं स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय, ग़ाज़ियाबाद के रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट श्री सचिन गुप्ता, प्रोफ0 नैंसी शर्मा – उपप्रधानचार्य (स्नातक परिसर), आई0 टी0 एस० स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक – डॉ अजय कुमार, डॉ वी0 एन० बाजपेई, कार्यक्रम के संयोजकगण क्रमशः प्रोफ अमित शर्मा, प्रोफ आदिल खान, डॉ संदीप गर्ग ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया और छात्रों को शम्भोधित करते हुआ कहा कि हम इस नेक कार्य मे भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते ह | आपके निस्वार्थ योगदान से एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है और सेवा की भावना का उदहारण दिया है वह प्रशंसनीय है एवं हमारे कॉलेज के उद्देश्य, विज़न और मिशन को परिभाषित करता है|
इस अवसर पर श्री सचिन गुप्ता ने आई0 टी0 एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधन को धन्यबाद करते हुए संस्था के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा संस्था का जरूरतमंद लोगो की आवश्यकता एवं जीवन रक्षा में यह बहुत बड़ा योगदान और रोटरी क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सभी की सराहना करते हैं। |
इस रक्दान शिविर में संस्था के 200 से भी अधिक BBA, BCA, MCA, MBA तथा PGDM पाठ्यक्रमों के छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *