November 15, 2024
17

गाजियाबाद, आई0 टी0 एस मोहननगर संस्थान के यू0 जी0 कैंपस में बी0 बी0 ए0 द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट २०२४ का आयोजन किया गया I इस समारोह का आयोजन संस्थान के चाणक्य प्रेक्षागृह में किया गया I इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे सिंगिंग, डांस, एक्टिंग, फैशन शो आदि को रखा गया है I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करना है I
इस समारोह के दूसरे दिन आज यह दूसरा दिन था जो विशेष रूप से बी0 बी0 ए0 (सत्र 2023-२६) पाठ्यक्रम के छात्रों एवं छात्राओं के लिए आयोजित की गयी थी जिसमें सार्थक को मिस्टर फ्रेशर एवं पायल डे को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया I इसी श्रंखला में श्रेष्ठ वशिष्ठ तथा साक्षी मेहरा फ्रेश फेस ऑफ़ बी0 बी० ए0 सत्र 2023-26 रहे I लक्ष्य मौर्य मिस्टर टैलेंटेड एवं अंजिका शर्मा मिस टैलेंटेड रहे I तथा बॉयज केटेगरी में शुभम को बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे एवं सृस्टि को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे चुना गया I
प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति तथा पद्धति से अवगत कराने हेतु आई0 टी0 एस0 इस स्वागत समारोह का आयोजन करता रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के समापन पर आई. टी. एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा तथा आई०टी०एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को निरंतर आगे बढ़ते रहना है और प्रत्येक क्षेत्र मे बेहतर के लिए प्रयास करना है और सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के निदेशक प्रोफ0 (डॉ.) सुनील कुमार पांडेय, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, प्रोफ० आदिल खान, प्रोफ0 विकास कुमार, प्रोफ माला शर्मा, प्रोफ0 दिव्यांशु चौहान एवं प्रोफ0 श्रेयता राज ने मान सरस्वती की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर संस्था के सभी अध्यापकगण, प्रतिभागी एवं छात्र मौजूद रहे I आज इस समारोह में बी0 बी0 ए0 द्वितीय वर्ष के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *