November 15, 2024
12

बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत रेडिकॉन पब्लिक स्कूल कुशलिया में ब्लॉक रजापुर की 35वीं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद श्री ओ पी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर श्रीमती कविता चौहान, रेडिकॉन पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन सिंह और रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग की गरिमामयी उपस्थिती में विभिन्न संकुल से आए प्रतिभागियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला पीटीआई श्री राजकुमार जी और ब्लॉक पीटीआई अमित चौधरी के निर्देशन में सभी ब्लॉकों के पीटीआई ने सम्मिलित रूप से सभी बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। इनमें 50 ,100,200,और 400 मीटर की रेस, गोला फेक ,कबड्डी प्रतियोगिता, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, योगासन और खो खो जैसी प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग के लिए ,प्राथमिक स्तर और जूनियर स्तर के लिए अलग-अलग आयोजित की गई। इससे पूर्व यह प्रतियोगिता संकुल स्तर पर आयोजित की गई थी, जिनके विजेताओं को ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। ब्लॉक पी टी आई अमित कुमार चौधरी द्वारा सुचिता पूर्ण ढंग से प्रतियोगिता को संचालित कराया गया। ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर एस आर जी पूनम शर्मा और विनीता त्यागी के साथ साथ ब्लॉक रजापुर के एआरपी आरती ,रश्मि , शैलजा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर की छात्राओं द्वारा एकांकी नाटक का शानदार मंचन भी किया गया। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। सभी ब्लॉक के खेल अनुदेशकों के साथ-साथ सभी ब्लॉक के पीटीआई को बीएसए सर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत में पूनम शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजेता बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर देशदीप ,अशोक, अंशुमान,महिमा, धर्मेश जौहर,बलराज ,प्रवीण,रविंद्र, संदीप , सागर, प्रवीण, अमित, अरुण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *