ललितपुर। धर्मगुरूओं पर अर्यादित टिप्पणी को लेकर जैन समाज ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग कर प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया जैन समाज के सैकडों धर्मालुजनों ने कलेक्टेट परिसर में पहुंचकर एक ज्ञापन दिगम्बर जैन पंचायत समिति के माध्यम से सौपा जिसमें अवगत कराया कि वाटशप पर विगत कई वर्षों से जैन धर्म गुरूओं के खिलाफअमार्यात टिप्प्णी की जा रही थी। साइवर थाना ललितपुर द्वारा अमर्यादित टिप्पणियोंएवं पत्रों को प्रसारित करने वाले व्यक्ति की पहिचान अभिषेक जैन पुत्र धर्मेन्द्र जैन मिठया निवासी महरौनी के रूप में हुई। जॉच के दौरान अनेक लोगों
की संलिप्तता पाई गई लेकिन इस प्रकरण में सह अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे जैन समाज में रोष व्याप्त है जिसको लेकर पूर्व अध्यक्ष जैन समाज अनिल जैन अंचल ने अवगत कराया कि कार्रवाई न होने से अराजकतत्वों के हौसले बुलंद है।ज्ञापन देने वालें में प्रमुख रूप से जैन समाज महरौनी के प्रतिनिधि मुकेश सराफ आमोद चौधरी अभिषेक लोडुआ राजेश मलैया रवि सराफ के अतिरिक्त जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, सनत खजुरिया, अरविन्द जैन आप्टीकल्स, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, अक्षय अलया मोदी पंकज जैन अशोक दैलवारा, मनोज जैन बबीना, आनंद जैन भाव नगर, अजित जैन गदयाना, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, श्रीश सिंघई, सतीश जैन बजाज, वैभव जैन राहुल कलरैया आदि मौजूद रहे।