November 22, 2024
13

बड़हलगंज, गोरखपुर। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में चल रहे आल इंडिया फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच कोलकाता व कुशीनगर तथा दूसरा मैच एसके स्पोर्टिग क्लब लखीमपुर खीरी व यूनाईटेड क्लब सीवान के बीच खेला गया। कोलकाता एवं कुशीनगर की टीम बराबरी पर रहीं जबकि लखीमपुर खीरी ने सीवान को 2-0 से हराया।
उपनगर के नेशनल इंटर कालेज के मैदान में
आयोजित मैच में कोलकाता व कुशीनगर की टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे मैच के पहले हाफ के 13वें मिनट पर सीवान के खिलाड़ी ने अपनी ही टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर लखीमपुर को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में लखीमपुर खीरी के खिलाड़ी आशु ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।लखीमपुर खीरी के खिलाड़ी भरत को मैन आफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि जयवीर सिंह, आदर्श शाही, आनंद तिवारी, आनंद यादव, रक्कम यादव व राजेश जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारम्भ किया। निर्णायक मक़सूद आलम, रहमतुल्लाह व प्रभात मिश्र, विनय कुमार, ख़ुर्शीद आलम तथा उद्घोषक राजू शाही व संदीप गुप्ता रहे।
इस अवसर पर संरक्षक इम्तियाज़ अहमद, अध्यक्ष योगेश राय, श्रवण जायसवाल, मो. युसुफ, संयोजक रामनगीना यादव, रामदास मदेशिया, मुकेश राय, आर बी यादव, चुन्नु, नीरज तिवारी, बमबम, तीर्थराज एवं मिडिया प्रभारी सरफराज अहमद सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *